राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में खगड़िया के युवाओं ने बिखेरा जलवा
लाइव खगड़िया : कला संस्कृति युवा विभाग के द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में खगड़िया जिला के दो युवाओं ने परचम लहराया है.
जिले के परबत्ता प्रखंड के डुमरिया बुजुर्ग निवासी रामकिंकर सिंह के पुत्र गोपाल कुमार शास्त्रीय गायन में तृतीय स्थान पर रहे हैं. जबकि शंकर प्रसाद सिंह के पुत्र विक्की कुमार ने तबला वादन में प्रथम स्थान हासिल किया है.
राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में जलवा बिखेरने वाले जिले के दोनों छात्र रिश्ते में चचेरे भाई हैं तथा संगीत की शिक्षा उन्हें विरासत से मिली है. वहीं दोनों को उपस्थित अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया.
इधर दोनों होनहार छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला जारी है. बताया जाता है कि वादन एवं गायन के क्षेत्र में यह जिले का नाम एक बड़ी उपलब्धि है. उधर परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुआनी पंचायत में भी स्थानीय छात्रों के प्रदर्शन से खुशी का माहौल है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform



