29 दिसंबर को चयनित 23 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क मिलेगा बैट्री चालित ट्राइसाईकिल
लाइव खगड़िया : मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना सम्बल के तहत “पहले आओ पहले पाओ” के तर्ज पर पूर्व से चयनित जिले के 23 दिव्यांगजनों को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा 29 दिसम्बर को नव वर्ष के उपहार स्वरूप नि:शुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया जायेगा. जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, खगड़िया के सहायक निदेशक राजीव रंजन ने बताया कि अब तक कुल 45 स्वीकृत लाभुकों के विरूद्ध 22 दिव्यांगजनों को पूर्व में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया जा चुका है. जबकि शेष बचे 23 लाभुकों के बीच नव वर्ष के अवसर पर 29 दिसंबर को जिलाधिकारी के द्वारा बैटरी चालित ट्राईसाइकिल का वितरण सदर प्रखंड के बुनियाद केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा.
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना सम्बल के तहत “पहले आओ पहले पाओ” के तर्ज पर बैट्री चालित ट्राईसाईकिल पाने के लिए आवेदन https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Login.aspx बेवसाईट पर दिया जा रहे है.
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, खगड़िया के सहायक निदेश राजीव रंजन ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. साथ ही चलंत दिव्यांगता प्रतिशत कम से कम 60 प्रतिशत होनी चाहिए. साथ ही सक्षम स्तर पर निर्गत आय प्रमाण पत्र होना चाहिए एवं 2 लाख रूपये से कम वार्षिक आय होनी चाहिए. जिन दिव्यांगजन को इस योजना का लाभ दिया जाएगा, उनके अध्ययनरत या रोजगार स्थल की दूरी आवास से कम से कम 3 किलोमीटर या उससे अधिक होनी चाहिए. साथ ही आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, सक्षम स्तर से निर्गत आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, महाविद्यालय/विश्वविद्यालय का आईकार्ड (पहचान पत्र), रोजगार/व्यवसाय संबंधित प्रमाण पत्र/घोषणा पत्र या शपथ पत्र, मान्यता प्राप्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं फोटो आदि संलग्न करना अनिवार्य होगा.