…और जदयू जिलाध्यक्ष ने सीएम से इन तीन जगहों पर पुल निर्माण की रख दी मांग
लाइव खगड़िया : जदयू राष्ट्रीय परिषद् की बैठक के दौरान जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर सोनमंखी-सुगरकोल-सहरसा के मार्ग में सहरसा जिला के खजुरदेवा चौक के निकट डेंगराही घाट पर, जिले के सदर प्रखण्ड के एनएच 31 दुर्गापुर ढ़ाला-चौधरी टोला व शहर सुरक्षा बांध के बीच दाननगर के पास बूढ़ी गंडक नदी पर तथा अलौली प्रखण्ड के रामपुर अलौली पंचायत अंतर्गत अलौली गढ़ घाट पर आरसीसी पुल निर्माण कराने की मांग की है.
इधर जदयू के प्रदेश महासचिव सह बेगूसराय जिला जदयू संगठन प्रभारी साधना देवी सदा, प्रदेश सचिव सुबोध कुमार पटेल, नीलम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, नगर परिषद् के पूर्व उप सभापति राजकुमार फोगला, विनय कुमार पटेल, जदयू नगर परिषद् अध्यक्ष अमित कुमार पप्पू, चन्दन कुमारी, जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाबउद्दीन एवं निर्मला कुमारी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के द्वारा तीन प्रमुख स्थानों पर पुल निर्माण कराने की मांग को सराहनीय बताया है.
साथ ही जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल, मुखिया संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतों, सुवोध यादव, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, मानसी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, ऋषि सिंह पटेल, पंकज चौधरी, राजू गुप्ता, अनुज शर्मा, वकील कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार, आजाद पासवान, सतीश आनंद, कुलदीप कुमार पटेल, राजीव कुमार ठाकुर आदि ने भी जदयू जिलाध्यक्ष की मांग को फरकिया के विकास के लिए जरूरी बताते हुए सराहा है.