लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता अंचल के सीओ अंशु प्रसून को मामलों को लंबित रखने, अनियमितता बरतने एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने जैसे आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इस संदर्भ में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव कंचन कपूर ने पत्र जारी कर दिया है.
बताया जाता है कि राजस्व विभागीय कार्यों का अंचल स्तर पर निष्पादन की स्थिति एवं गुणवत्ता की जांच के निरीक्षण के उपरांत डीएम आलोक रंजन घोष के द्वारा सीओ के विरूद्ध आरोप पत्र गठित किया गया था. जिसमें आनलाईन भूमि दाखिल खारिज, आनलाइन जमाबंदी पंजी का परिमार्जन, सरकारी भूमि व सार्वजनिक जल निकायों पर अतिक्रमण हटाने, वासभूमि बन्दोबस्ती, आपरेशन भूमि दखल देहानी व भू-मापी के अंतर्गत अभिलेख आदि के मामलों को लंबित रखने, अनियमितता एवं अनुपालन में उदासीनता बरतने एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने जैसे आरोप प्रतिवेदित किया गया था. जिसके बाद डीएम की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने सीओ को निलंबित कर दिया है.