लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : हिंदी भाषा साहित्य परिषद के संस्थापक ‘कैलाश झा किंकर’ के द्वितीय पुण्यतिथि पर बुधवाल को एक दिवसीय कवि सम्मेलन सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रेड क्रॉस भवन में किया गया. कार्यक्रम में कई साहित्यकार एवं कवियों ने भाग लिया.
इस अवसर पर पुस्तक ‘कैलाश झा किंकर के छंद’ का लोकार्पण किया गया. वहीं विभिन्न जिले से आए हुए साहित्यकारों को ‘कैलाश झा किंकर स्मृति’ सम्मान से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में राहुल शिवाय, सच्चिदानंद पाठक, एस के प्रोग्रामर, डा के के चौधरी, विनोद कुमार ‘हंसोडा’, रामचंद्र मंडल, हीरालाल सहनी, नंदेश निर्मल, संध्या किंकर, रामकृष्ण आनंद, विकास कुमार ‘विधाता’, ज्योति मानव, स्वराक्षी स्वरा, विकास कुमार, सुनील कुमार मिश्र, संगीता चौरसिया, नंद किशोर सिंह, कपिल देव महतो, सूर्य कुमार पासवान, सुखनंदन पासवान, अशोक चौधरी, चंपा राय, शशि शेखर, विभा माधवी,अवधेश कुमार आशुतोष आदि ने भाग लिया.