लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौड़ाशक्ति गांव में एक युवक की पीट – पीटकर कर हत्या कर देने का आरोप मृतका की पत्नी के द्वारा लगाया गया है. मामले में मृतक की पत्नी के आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोप है कि हित सदा को झाड़ फूंक के बहाने शुक्रवार की शाम बुलाया गया था. जिसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने थाना में दिए गये आवेदन में बताया है कि पूर्वी हरदासचक गांव झाड़-फूंक करने की बात कह कर उसके पति घर से निकले थे. लेकिन देर शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया. लेकिन मोबाइल सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा उठाया गया और उसके पति के जख्मी होने व अस्पताल में भर्ती होने की बात बताई गई. जिसके उपरांत वो अस्पताल पहुंची और गंभीर रुप से जख्मी पति को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने लगी. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. वहीं आरोप लगाया गया है कि एक साजिश के साथ उसके पति की हत्या की गई है. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.