Breaking News

खगड़िया : अलग-अलग घटना में पांच की मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में मंगलवार को विभिन्न जगहों पर अलग-अलग घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है. चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव में ठनका गिरने से 24 वर्षीय मणि कुमार रजक की मौत हो गई. जबकि मानसी-सहरसा रेलखंड के पूर्वी ठाठा गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सका था.

जिले के नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के राम स्वरूप पासवान के पुत्र 55 वर्षीय शत्रुध्न पासवान की करंट लगने से मौत हो गई. दूसरी तरफ नगर थाना क्षेत्र में ही पति और ससुर की पिटाई से घायल महिला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि उत्तरी माड़र में गड्ढे में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान उत्तरी माड़र के सुनील सदा का पुत्र पांच वर्षीय ऋषि कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है कि खेलने के दौरान बच्चा गड्ढे में चला गया और जबतक उसे पानी से बाहर निकाला गया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी अलग अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई थी.

Check Also

भ्रष्ट पदाधिकारियों को छोड़ने वालों में नहीं हूं मैं : सांसद

भ्रष्ट पदाधिकारियों को छोड़ने वालों में नहीं हूं मैं : सांसद

error: Content is protected !!