Breaking News

अग्निपथ पर आक्रोश, प्रदर्शनकारियों ने किया रेल व सड़क मार्ग बाधित

लाइव खगड़िया : भारत सरकार द्वारा सशस्त्र सेनाओं में भर्ती के लिए शुरू की गई योजना अग्निपथ स्कीम के विरोध में जिले में गुरूवार को छात्र-युवाओं ने प्रदर्शन किया और जमकर बवाल काटा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग को लेकर छात्र- युवाओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही रेल और सड़क मार्ग को बाधित कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने खगड़िया रेलवे स्टेशन पर टाटा-कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को घंटों बाधित रखा. उधर एनएच 31 को संसारपुर-मानसी के बीच जाम कर देने से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जिससे यात्री परेशान दिखे. इस दौरान कई यात्री पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकलते हुए देखे गये.

Check Also

उप मुख्यमंत्री ने किया विकास संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

उप मुख्यमंत्री ने किया विकास संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

error: Content is protected !!