लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर संसारपुर के समीप रविवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है और बाइक सवार युवक से सुनियोजित ढ़ंग से 3 लाख 97 हजार रुपए लूट लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी राजकुमार चौधरी व रमण कुमार शहर के खगड़िया के किसी ज्वेलरी स्टोर से रुपए लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान एनएच 31 पर उनकी बाइक को पीछे से एक कार ने धक्का दे दी. जिससे दोनों बाइक से गिर जख्मी हो गए. घटना की जानकारी राजकुमार चौधरी ने अपने परिचितों को दी. सूचना मिलते ही उनके परिचित मौके पर भी पहुंचे और उनकी मदद में जुट गए. इसी बीच दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाश वहां आ धमके और राजकुमार चौधरी का रूपयों से भरा थैला लूटकर चलते बने.
घटना के बाद पीड़ित ने मुफस्सिल थाना में मामले की जानकारी दी है. घटनास्थल से बदमाशों का एक मोबाइल भी बरामद होने की सूचना है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच और बदमाशों की शिनाख्त में जुटी हुई है.