Breaking News

बाढ़ शरण स्थली के रूप में चिन्हित कुछ जगहों पर उठने लगे हैं सवाल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड में संभावित बाढ़ के मद्देनजर विभिन्न 33 जगहों को शरण स्थली के रूप में चिन्हित किया गया है. लेकिन स्थल के चयन पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि बिना स्थल निरीक्षण के पदाधिकारियों ने कुछ सुविधाविहीन जगह को भी बाढ़ शरण स्थली के रूप में चिन्हित कर दिया है. उन्होंने बताया कि सलारपुर चौक पर आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 151 एवं 153 पहले से ही सुविधा विहीन है. ऐसे में इस जगह का चयन हास्यास्पद है. उन्होंने बताया है कि एक ही केंद्र को दो बार दर्शाया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण बगैर ही कागजों पर शरण स्थल के रूप में केंद्र को चिन्हित कर दिया है.

गौरतलब है कि बाढ़ प्रभावित पंचायत के तहत आने वाले लगार पंचायत में सर्वाधिक 9 केंद्र बनाए गए हैं. जबकि भरसो में 6 केंद्र, कुल्हड़िया व सौढ़ उत्तरी में 3-3 केंद्र बनाये गए हैं. जबकि सौढ़ दक्षिणी कोलवारा, जोरावरपुर, गोविंदपुर एवं माधवपुर में एक-एक केंद्र बनाया गया है.साथ ही दरियापुर भेलवा मे तीन, कबेला व तेमथा करारी पंचायत मे दो-दो केंद्र को शरणस्थली के रुप मे चिन्हित किया गया है.

Check Also

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अगुआनी गंगा घाट पर की जा रही मुकम्मल व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अगुआनी गंगा घाट पर की जा रही मुकम्मल व्यवस्था

error: Content is protected !!