लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में मंगलवार को विभिन्न घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है. परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव-कबेला सड़क पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है. जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जाता है कि माधवपुर निवासी कुंदन सिंह बुलेट मोटर साइकिल से अपना चचेरे भाई बाबू साहेब के साथ चौथम के लालपुर गांव अपनै ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान कबेला पेट्रोल पंप के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से जा टकराया. हादसे में मौके पर ही कुंदन की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक कुंदन चौथम के पत्रकार मुरारी सिंह के दामाद थे. घटना की खबर से चौथम प्रखंड में भी शोक की लहर दौड़ गई. उधर परबत्ता प्रखंड के कोलवारा पंचायत के नवटोलिया गांव में सर्पदंश से एक युवक के मौत की खबर है.
जिले चौथम थाना क्षेत्र के ठूठी मोहनपुर पंचायत के बसूलबा धार में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि महेशखूंट थाना क्षेत्र पकरैल गांव में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान पकरैल निवासी मुन्ना कुमार साह की 35 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई है. स्थानीय पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.