Breaking News

एनएच-31 पर हादसा, मां की मौत व पुत्र घायल

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत के वार्ड संख्या 3 कल्ललटोला निवासी सहजू यादव की पत्नी मीना देवी की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि उनके पुत्र जितेंद्र यादव घटना में घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है.

बताया जाता हे कि मां-बेटा सुबह में टहलने निकले थे. इसी दौरान एनएच-31 पर कल्ललटोला के समीप एक अनियंत्रित तेज रफ्तार की वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद जख्मी मां-बेटे को ग्रामीणों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया. जहां से चिकित्सकों ने मीना देवी को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. लेकिन बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, रहीमपुर मध्य के मुखिया कृष्ण कुमार, वार्ड सदस्य मनोज कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य राजाराम यादव, विकास कुमार उपस्थित थे.

Check Also

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल

error: Content is protected !!