लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : रमजान – उल – मुबारक के 28वें रोजा के मौके पर शनिवार को भरतखंड मकतब में पंचायत की मुखिया विनिता कुमारी के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार किया. रोजा इफ्तारी से पहले मौलाना द्वारा सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमन चैन के लिए दुआएं मांगी. इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों ने शिरकत की. वहीं मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया.
मौके पर इसराफिल अली, रौफ अली, श्मशाद अली, पाकीजा अनवर, जहिर अली मोहम्मद कैजुम अली, मोहम्मद आम अली, मोहम्मद सुराब अली आदि ने कहा कि पवित्र रमजान एक इबादत का महीना है, जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है. साथ ही कहा गया कि रमजान समाज में भाईचारे और समरसता की सीख देता है, जिसको अपनाने की महती आवश्यकता है. बताया जाता है कि इस मकतब में ढाई दशक बाद इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसके लिए मुखिया विनिता कुमारी के द्वारा पहल की गई. मौके पर मुखिया सहित राजेश मंडल, बमबम झा आदि उपस्थित थे.