खगड़िया : 1702 लाभुकों को मिला बासगीत पर्चा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अभियान बसेरा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सर्वेक्षित एवं वास भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी अंचलों में किया गया. इस दौरान 1702 लाभुकों को पर्चा दिया गया,
जिले के गोगरी प्रखंड के 263 भूमिहीनों के बीच पर्चा का वितरण किया गया. शनिवार को गोगरी प्रखण्ड कार्यालय के ट्रायसम भवन में प्रखंड प्रमुख रीमा देवी के अध्यक्षता में भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा का वितरण किया गया. मौके पर खगाड़िया एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, अपर एसडीओ चंद्रकिशोर कुमार, सीओ रंजन कुमार, पदाधिकारी मोना गुप्ता उपस्थित थे. दूसरी तरफ परबत्ता प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में भी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित एवं वास भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरण किया गया. इस क्रम में 125 परिवारों को पर्चा दिया गया.
गोगरी एवं परबत्ता प्रखंड में पर्चा वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार भी मौजूद थे. वहीं उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि परबत्ता विधानसभा में 4700 लोगों को पर्चा दिया जा चुका है. इस क्रम में दलित, महादलित और पिछड़े वर्ग के जरूरतमंद परिवार को 5 डिसमिल जमीन का पर्चा वितरण किया गया है. इसके लिए विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है वास भूमिहीनों को खुद के जमीन पर आशियाना हो और वो अपनी जिन्दगी खुशी से गुजार सकें. मौके पर सीओ अंशु प्रसुन, बीडीओ अखिलेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
खगड़िया अंचल के कोठिया, बरई, दूधरहा, बछौता, भदास, रसौंक एवं दक्षिण माड़र मौजा में अभियान बसेरा के तहत 60 बासगीत पर्चा एवं 12 बंदोबस्ती पर्चा का वितरण वासभूमि विहीन लाभुकों के बीच किया गया. जबकि मानसी अंचल में बलहा मौजा में 196 लाभुकों को अभियान बसेरा के तहत बासगीत पर्चा का वितरण किया गया. चौथम अंचल में सर्वाधिक 796 लाभुकों को अभियान बसेरा के तहत हरदिया एवं मेदिनीनगर मौजा में बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया. जिसमें हरदिया मौजा में 724 लाभुकों को पुनर्वासित करने हेतु बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया.
अलौली अंचल में 110 लाभुकों को अभियान बसेरा के तहत मोहनपुर, रौन, गौड़ाचक, इचरुआ एवं पिपरपांती मौजा में पर्चा का वितरण किया गया. जिसमें 54 लाभुकों को बासगीत पर्चा एवं 56 लाभुकों को बंदोबस्ती पर्चा दिया गया. बेलदौर अंचल में रामनगर, पचौत, सकरोहर, महिनाथनगर एवं बलैठा मौजा में 140 परिवारों के बीच अभियान बसेरा के तहत 15 बासगीत पर्चा एवं 135 बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया. इस तरह कुल मिलाकर जिले में 374 लाभुकों को बासगीत पर्चा एवं 1328 लाभुकों को बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया. इस क्रम में सदर अनुमंडल में 310 लाभुकों को बासगीत पर्चा एवं 864 लाभुकों को बंदोबस्ती पर्चा दिया गया. जबकि गोगरी अनुमंडल में 64 लाभुकों को बासगीत पर्चा एवं 464 लाभुकों को बंदोबस्ती पर्चा दिया गया.
बासगीत पर्चा के वितरण हेतु सदर अंचल का कार्यक्रम समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया. जिसमें जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष, खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव, डीआरडीए के निदेशक मो. सहादत हुसैन, जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव शामिल हुए.