लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के नवोदित किसान संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को कृषि कार्यालय के समीप सांकेतिक धरना दिया. साथ ही मुख्यालय के गेट पर जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार का पुतला फूंका. मौके पर किसान नेताओं ने जिला कृषि पदाधिकारी पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए खाद की कालाबाजारी के लिए जिम्मेदार ठहराया. वहीं संघ के अध्यक्ष रामानुज रमन, मदन मोहन सिंह, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव आदि ने बताया कि कृषि कर्मी व वरिय पदाधिकारियों के चलते जिले भर में रासायनिक खाद की कालाबाजारी चरम पर है. जिसमें पदाधिकारी एवं बड़े खाद विक्रेताओं की मिलीभगत है. दूसरी तरफ यूरिया एवं अन्य रासायनिक उर्वरक समय पर नहीं मिलने से किसान परेशान हैं.
वहीं कृषि इनपुट अनुदान 2021-22 के वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए किसान नेताओं ने तय मानकों के आधार पर फसल क्षती पूर्ति अनुदान से वंचित किसानों को अनुदान का लाभ देने की मांग की. साथ ही अगले वित्त वर्ष में किसानों को ससमय एवं निर्धारित मूल्य पर खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए जिला पदाधिकारी से आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की गई. साथ ही प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में मौजूद आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष अंजनी यादव ने भी जिला पदाधिकारी से मामले में आवश्यक कदम उठाने का मांग की है.