Breaking News

किसान नेता ने लगाया जिले में खाद का कालाबाजारी होने का आरोप

लाइव खगड़िया :  किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू ने जिले में खाद का कालाबाजारी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बिहार किसान मंच की पहल पर बेला के एक दुकानदार पर गंगौर थाना में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि जिले के सदर प्रखंड के बेला बाजार स्थित एक खाद – बीज भंडार के मालिक अवैध रूप से खाद को बेगूसराय बेचने जा रहे थे.

किसान नेता ने आरोप लगाया है कि जिले के खाद को थोक और खुदरा दूसरे जिला मे भेजा जा रहा है. थोक व खुदरा के नाम पर खाद की खेप को बड़े आसानी से ब्लैक किया जा रहा है.

बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुडू ने आरोप लगाया है कि किसानों को जबरन दुकानदार यूरिया के साथ जिंक या अन्य केमिकल दे रहे हैं. जो कि डुप्लीकेट है. जबकि ऐसा कोई निर्देश कृषि निदेशक, बिहार सरकार का नहीं है. उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच करा कर दोषी दुकानदार पर कार्रवाई की मांंग की है.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!