बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड से सम्मानित किये जाएंगे सुनील कुमार सिंह
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तिरासी के शिक्षक व बीएलओ सुनील कुमार सिंह को राज्य स्तर पर बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड 2021 के लिए चयनित किया गया है. उन्हें 12वें मतदान दिवस पर 25 जनवरी को दशरथ मांझी श्रम नियोजन एवं अध्ययन संस्थान पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा.
सुनील कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय तिरासी में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर भी कार्यरत हैं तथा लगभग 8 वर्षों से बीएलओ का कार्य बड़े ही बारीकी से निभाते आ रहे हैं. बताते चलें कि मतदान सूची वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने व सुधार आदि के लिए प्रपत्र 6, 7, 8 या 8 (क) में आवेदन देना होता है. ऑनलाइन प्रक्रिया के बावजूद अधिकतर लोग अपने बूथ पर बीएलओ को हार्ड कॉपी में आवेदन जमा करते थे. ऐसे में निर्वाचन आयोग के पेपर लेस व्यवस्था के तहत गरुड़ मोबाइल ऐप एक बेहतर कदम है. प्राथमिक विद्यालय तिरासी के शिक्षक व बीएलओ सुनील कुमार सिंह गरूड़ ऐप के माध्यम से बेहतर कार्य करने पर उन्हें राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड 2021 के लिए चयनित किया गया है.