Breaking News

विशालकाय अजगर देखे जाने से दहशत में लोग

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के अगुवानी गंगा घाट के करीब एक 25 फीट लंबा अजगर देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि यह अजगर विगत कई दिनों से अगुवानी घाट पर डेरा जमाये बैठा है और अगुवानी घाट की झाड़ियों में मंडराता रहा है. लोगों का कहना है कि दियारा इलाका होने के कारण लोग यहां खेती के लिए पहुंचते हैं. साथ ही घाट पर गंगा स्नान के लिए महिला और बच्चे भी आते हैं. ऐसे में विशाल अजगर की मौजूदगी खतरनाक भी हो सकता है. साथ ही सांप मवेशियों को भी नुकसान पहुंचा सकता है. बरहाल अजगर को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है.




इधर 25 फीट लंबा अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है. वन उप परिसर पदाधिकारी शत्रुघ्न पंजियार ने बताया है कि अगुवानी में अजगर होने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा है कि वन पशु रक्षक सुबोध कुमार अगुवानी घाट पर जबतक पहुंचे तबतक अजगर झाड़ी में चला गया था. ऐसे में वन विभाग के कर्मी मौके पर नजर बनाए हुए हैं और अजगर पर नजर पड़ते ही उसका रेस्क्यू किया जाएगा. बताया जाता है कि यहां से विगत छह माह में तीन से चार अजगर का बच्चा रेस्क्यू किया गया है.



Check Also

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

error: Content is protected !!