Breaking News

602 लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में दर्ज : मुखिया

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत भवन के प्रांगण में मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. मौके पर पंचायत सचिव इन्द्र देव प्रसाद सिंह, आवास सहायक राहुल कुमार ठाकुर, कार्यपालक सहायक भानुप्रिया, रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.




वहीं मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने ग्राम पंचायत विकास योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी. वहीं मुखिया ने कहा कि 602 लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में दर्ज है. जिसपर कार्य किया जाना है. जिसके लिए सभी का सहयोग उन्होंने अनिवार्य बताते हुए कहा कि ताकि जरूरतमंदो को इसका लाभ मिल सके. साथ ही मुखिया ने पंचायत वासियों से कोरोना को लेकर सतर्क रहने की अपील किया. मौके पर उपमुखिया विजय ठाकुर, वार्ड सदस्य त्रिलोकी कुमार, रंजीत दास, सेम्पू देवी, अनिता देवी आदि उपस्थित थे.




Check Also

रंग लाई विधायक की कोशिश, परबत्ता में इंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 67.5 करोड़ स्वीकृत

रंग लाई विधायक की कोशिश, परबत्ता में इंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 67.5 करोड़ स्वीकृत

error: Content is protected !!