Breaking News

खजरैठा पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के खजरैठा पंचायत भवन में मुखिया अनुपमा कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर सरपंच भवेश कुमार उर्फ बबलू , उप सरपंच सज्जन देवी, उपमुखिया जितनी देवी, आवास सहायक निवेश कुमार, पंचायत सचिव अवधेश मंडल, कार्यपालक सहायक सोनू कुमार , वार्ड सदस्य रुबी कुमारी, रूपेश कुमार, गुंजन कुमार, ममता देवी, कारू पासवान, रघुनाथ मुनि, करन यादव, अहिल्या देवी, मुकेश चौधरी, पूर्व मुखिया श्रीकृष्ण सिंह, रंजय राय, विमलेन्दु कुमार सहित बड़ी संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित थे.




ग्राम सभा को सम्बोधित करते हुए मुखिया अनुपमा कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास प्लस एप पर जारी सूची का मिलान कर नियमानुसार योग्य लाभुकों को लाभ पहुचाने के लिए सभी का सहयोग अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि कुल 560 लोगों का नाम सूची में शामिल है.

मौके पर ग्राम पंचायत के विकास से सम्बंधित कई योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया. वहीं मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लोगों को हर हाल में मिलेगी. समाजिक सुरक्षा योजना का शत-प्रतिशत लाभ बुजुर्ग एवं विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाएगा. इसके लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लोगों को नहीं लगाना पड़ेगा और सभी कार्य पंचायत स्तर से होगा. मुखिया ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया.

मौके पर पंचायत सचिव इंद्रदेव प्रसाद, कार्यपालक सहायक जितेंद्र पासवान, लेखापाल सह आईटी सहायक भानुप्रिया, तकनीकी सहायक सौरभ आनंद, ग्रामीण आवास सहायक राहुल देव ठाकुर, पंचायत समिति प्रतिनिधि कुमार रमण, कृषि सलाहकार रामसखा कुमार, न्याय सचिव सुमन कुमार, उप मुखिया राम केसरी कुमार, वार्ड सदस्य गौतम कुमार, श्रीराम कुमार, कन्हैया कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.




Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!