Breaking News

सौढ़ दक्षिणी पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन, लिए गए कई निर्णय

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के बाद पंचायत के विकास को लेकर कवायद शुरू हो गई है. सौढ दक्षिणी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बेलहर भरतखंड से सटे दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मुखिया विनीता देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपमुखिया रेखा देवी, आवास सहायक पवन कुमार, पंचायत सचिव अवधेश मंडल व वार्ड सदस्यों समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास प्लस एप पर जारी सूची का मिलान कर नियमानुसार योग्य लाभुकों की पहचान करने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पास किया गया. इसके आलावा ग्राम पंचायत के विकास से सम्बंधित योजनाओं पर भी विचार विमर्श किया गया. साथ ही नयावास भरतखंड में बिहार सरकार पंचायत भवन बनाने के लिए सभी लोगों ने सहमति जताई.




वहीं मुखिया विनीता देवी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ योग्य लोगों को हर हाल में मिलेगी. उपमुखिया रेखा देवी ने कहा समाजिक सुरक्षा योजना का शत-प्रतिशत लाभ बुजुर्गों को मिलेगा. जबकि विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाएगा. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मंडल ने कहा कि सरकार के शराब बंदी को लेकर चलाये जा रहे अभियान को एकजुट होकर सफल बनना है और शराब माफियाओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करेंगे.

मौके पर वार्ड सदस्य मेनका देवी, चंपा देवी, सुजीत मंडल, सुजीत चौधरी, सत्यम कुमार, निरंजन चौधरी, बिनोद चौधरी, सुरेन्द्र मंडल, नरेश सिंह, ग्रामीण चितरंजन मिश्र, इसराफी अली, प्रमोद झा, उमेश यादव, प्रमोद मंडल, अरविंद यादव, रणजीत झा, बाबुलाल मंडल आदि उपस्थित थे. मिली जानकारी के अनुसार कबेला पंचायत भवन एवं खजरैठा पंचायत भवन में भी ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा.



Check Also

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अगुआनी गंगा घाट पर की जा रही मुकम्मल व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अगुआनी गंगा घाट पर की जा रही मुकम्मल व्यवस्था

error: Content is protected !!