खगड़िया के लाल ने कठिन प्रशिक्षण के उपरांत थल सेना के लेप्टिनेंट पद पर दिया योगदान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के देवरी पंचायत के अररिया गांव निवासी सेवानिवृत्त मेजर अरुण कुमार व रेणु देवी के पुत्र सौरभ कुमार सेना में लेप्टिनेंट बनकर जिले का सम्मान बढ़ाया है. मिली जानकारी के अनुसार कठिन प्रशिक्षण के बाद उन्होंने 11 दिसंबर को भारतीय सेन्य अकादमी के द्वारा देहरादून में आयोजित पासिंग आउट पेरड में भाग लिया. इस अवसर पर उनके माता-पिता भी मौजूद रहे.
सौरभ कुमार यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस की परीक्षा पास कर थल सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए चुने गये थे. बताया जाता है कि सौरभ कुमार ने अपनी प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा राजस्थान से पूरी की है. साथ ही उन्होंने बीटेक की डिग्री भी हासिल किया है. बताया जाता है कि सेना में जाकर देश की सेवा करने की उनकी तमन्ना दिल में थी और आखिरकार उन्होंने उस मुकाम को हासिल कर ही लिया.
मिली जानकारी के अनुसार उनके परिवार में आधा दर्जन से अधिक लोग भारतीय सेना के विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं और अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए देश सेवा को समर्पित है. बहरहाल सौरभ के पैतृक गांव अररिया में खुशी का माहौल है. ग्रामीण हवलदार लव कुमार, विजेन्द्र यादव, किरण यादव, लालमोहन यादव, कुंदन कुमार, गीता यादव, रितेश कुमार, नंद मोहन, बीरबल यादव, गौरव कुमार, श्रवण यादव, अभिमन्यु यादव, अजित यादव, कुमार गौरव आदि ने बताया है कि सौरभ कुमार बचपन से ही मेधावी छात्र रहें और उनके परिवार के कई सदस्य देश की सेवा में समर्पित हैं. जो ग्रामीणों के लिये गर्व की बात है.