अधिक दामों पर किसानों को बेचा जा रहा था खाद, कृषि अधिकारी ने दुकानदार पर FIR दर्ज करने के लिए दिया आवेदन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कुल्हडिया गांव के बीज एवं रासायनिक उर्वरक विक्रेता जयंती एग्रीकल्चर के प्रोपराइटर के खिलाफ कृषि विभाग के पदाधिकारी द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है. मामले को लेकर परबत्ता के थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया है कि कृषि विभाग के पदाधिकारी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इधर सहायक अनुसंधान पदाधिकारी सह उर्वरक निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया है कि कुछ किसानों ने संबंधित विक्रेता पर उर्वरक का तय कीमत से अधिक वसूल किये जाने की शिकायत की थी और जांच में मामला सही पाए जाने के बाद आवश्यक प्रक्रिया अपनाई गई है. पदाधिकारी ने बताया है कि किसानों के द्वारा लिखित शिकायत के बाद जांच किया गया था.
कई किसानों ने बताया है कि प्रखंड में रासायनिक खाद एवं बीज विक्रेताओं की मनमानी चरम पर है. एक तरफ किसानों से डीएपी, पोटाश, यूरिया आदि का तय किए गए सरकारी कीमत से अधिक वसूल किया जाता है. दूसरी तरफ उनपर बीज लेने का जबरन दबाव भी डाला जाता है. किसानों का आरोप है कि यदि बीज लेने से वे मना करते हैं तो उसे विक्रेता खाद की किल्लत बता कर लौटा देते हैं. कुल्हडिया गांव के किसान की मानें तो डीएपी खाद का तय कीमत से 200 रूपये अधिक वसूला जा रहा था. जबकि पोटाश, यूरिया की खरीद पर कुछ ऐसा ही हाल रहा है. साथ ही किसानों को महंगे बीज लेने का अतिरिक्त दबाव दुकानदारों के द्वारा दिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जयंती एवं विकास एग्रीकल्चर नामक दो प्रतिष्ठानों पर पदाधिकारियों ने जांच किया था.