Breaking News

भक्तिमार्ग से भी ऊंचा है सेवामार्ग : डॉ संजीव कुमार

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर दक्षिण राजेश्वर सिंह के घर से कुशवाहा टोला तक 43.696 लाख की लागत से एवं राष्ट्रीय उच्च पथ मार्ग गौछारी से मक्कु टोला तक 34 लाख की लागत से बनने वाली सडक़ का शिलान्यास मंगलवार को परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा नारियल फोड़कर किया गया. इस अवसर पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि सेवामार्ग भक्तिमार्ग से भी ऊंचा है और वे लगातार जनता की सेवा करते आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के बची हुई जर्जर सड़कों का भी जल्द ही जीर्णोद्धार किया जाएगा.



मौके पर खीराडीह पंचायत के मुखिया राहुल सिंह, कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा, तेमथा करारी के मुखिया राजीव चौधरी, जदयू के जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, गोगरी नगर अध्यक्ष रवि यादव, जदयू के जिला उपाध्यक्ष लालबिहारी चौरसिया, मीडिया प्रभारी मनमन बाबा, राजेश झा आदि उपस्थित थे.



Check Also

विधायक ने की थी पहल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में वृद्धि

विधायक ने की थी पहल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में वृद्धि

error: Content is protected !!