Breaking News

उत्सव, सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण

 

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्म दिवस पर उत्सव, सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से जिला से लेकर बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को भाजपा पंचायती राज के जिला संयोजक कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना यादव के नेतृत्व में खगड़िया ग्रामीण मंडल अंतर्गत रहीमपुर मध्य पंचायत के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

वही पंचायती राज के जिला संयोजक कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना यादव एवं जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस पर सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के निमित कार्यकर्ता पंचायत के विभिन्न स्थानों पर वृक्ष लगाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है. जिसका एकमात्र उपाय अधिक से अधिक वृक्ष लगाना है. ताकि पर्यावरण को संतुलित रखा जा सके.

वृक्षारोपण कार्यक्रम में सन्हौली मंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह, पंचायती राज जिला सहसंयोजक रंजन कुमार साह, वीरेंद्र कुमार सिंह, रहीमपुर दक्षिणी शक्ति केंद्र प्रमुख जुगल मंडल, चंदन कुमार, विजय कुमार, गौतम कुमार यादव आदि उपस्थित थे.




Check Also

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

error: Content is protected !!