Breaking News

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के  परबत्ता थाना की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को करना गांव के दो स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया. मौके से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. जबकि एक महिला फरार होने में सफल रही है. 

मामले पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब बरामदगी अभियान के तहत करना गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के बगल के एक झोपड़ीनुमा घर के शेड से बोरों में छुपाकर रखे गए विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिसकी कुल बरामदगी 117.15 लीटर आंका गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि मौके से गिरफ्तार महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.

बता दें कि एक हफ्ते के दरम्यान पुलिस के द्वारा यह शराब बरामदगी की दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसे पंचायत चुनाव के मद्दे भी देखा जा रहा है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!