Breaking News

दोनों टाइम भात खाने से ऊबे बाढ़ पीड़ित, एक टाइम रोटी देने की उठी मांग

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के बाढ़ प्रभावित सभी नौ पंचायत में बाढ़ पीड़ितों को साफ एवं शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगभग दो दर्जन जगहों पर सामुदायिक रसोई सेंटर चलाया जा रहा है. इन केंद्रों का सफल संचालन का जिम्मा अंचल अधिकारी को दिया गया है. जबकि सभी केंद्रों पर एक मुख्य प्रभारी के अलावे कई कर्मियों को सहायक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही पंचायत स्तर पर एक नोडल पदाधिकारी को  इन सारी व्यवस्थाओं का देखन की जिम्मेदारी दी गई है. 

एक तरफ प्रशासनिक दावा अपनी जगह है और दूसरी तरफ सामुदायिक किचन की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं. छोटी लगार के बाढ़ पीड़ित एवं समाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश यादव, अंजनी यादव की मानें तो कुछ शिविरों में दोनों समय भात एवं कहीं एक टाइम रोटी व एक टाइम भात की चर्चाएं तुल पकडता जा रहा है.

उधर छोटी लगार के बाढ़ पीड़ित गौरव कुमार, शिवेक कुमार, पवन यादव, रविन्द्र यादव , सुरज यादव, प्रकाश यादव, मनोज यादव, बलबीर यादव आदि ने बताया है कि प्रशासन द्वारा सामुदायिक किचन खोला गया है. उसमें दोनों समय बाढ़ पीड़ित को खाने में कभी  भात-सब्जी तो कभी भात-दाल दिया जा रहा है. जिससे लोग उब चुके हैं और साथ ही उन्हें सर्दी-खांसी से बीमारी होने का डर भी सताने लगा है. वहीं बाढ़ पीड़ितों ने  खाने में एक वक्त रोटी या पुरी की व्यवस्था किये जाने की मांग की है. साथ ही सुखा राहत सामग्री , पॉलीथिन सीट,  मेडिकल टीम आदि उपलब्ध कराने की मांग किया गया है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!