Breaking News

बाढ़ भी नहीं रोक पाई जश्न-ए-आजादी, देखें इस बेटी के जज्बे को



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बाढ़ का पानी भी जश्न-ए-आजादी के उत्साह को कम न कर सकी और परंपरा का निर्वहन करते हुए बाढ़ की पानी के बीच गांव की एक बिटिया ने नाव पर सवार होकर झंडोत्तोलन किया.

दरअसल  जिले के परबत्ता प्रंखड के सौढ़ उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 7 कोरचक्का बाबा स्थान के पास विगत 7 वर्षों से नविता कुमारी प्रत्येक वर्ष सामुदायिक भवन में तिरंगा फहराती आ रही है. लेकिन इस वर्ष गंगा के बाढ़ की पानी से यह स्थल भरा पड़ा था.  बावजूद इसके नविता अपने साथियों के साथ नाव से सामुदायिक भवन पहुंची तथा वहां झंडोत्तोलन किया. साथ ही तिरंगे को सलामी दी गई.

बिनोदी सहनी की पुत्री नविता स्नातक कर चुकी है तथा अपने  गांव में ही बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान कर रहीं हैं. बताया जाता है नविता सामाजिक कार्यों में भी बढ.चढ़कर हिस्सा लेती हैं. नविता बताती हैं कि बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करना एवं समाज सेवा उनका मुख्य उद्देश्य रहा हैं.



Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!