निकल रहे विषैले सांप बढ़ा रही है बाढ़ पीड़ितों की परेशानी, दहशत में लोग
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बाढ़ के पानी में विषैले सांप के भी बहकर आने से बाढ़ पीड़ितों की परेशानी को और भी बढ़ा गया है. जिले क परबत्ता प्रखंड पूर्व, पश्चिम एवं दक्षिण दिशा से गंगा की बाढ़ से घिर चुका है. इस बीच यहां-वहां सांप के निकल आने से लोगों की मुश्किलें बढ़ा जाती है.
बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित पानी आने से अपना घर-द्वार छोड़कर गोगरी -नारायणपुर बांध पर शरण लिए हुए हैं. इस बीच विषैले सर्प के निकल आने से लोग भयभीत हो जा रहे हैं. शुक्रवार को तेमथा करारी शर्मा टोला में नाव में एक विषैला सर्प मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारों ने बताया है कि नाव में पाया गया सर्प रसैल वाइपर था. जो कि खतरनाक सांपों में गिना जाता है. सोसल मीडिया पर इस सांप का वीडियो वायरल हो रहा है. दूसरी तरफ लगार पंचायत के वार्ड नंबर 6 बिशौनी गांव में भी विषैले सर्प को देखे जाने की बातें सामने आ रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

