लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना का पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के द्वारा सोमवार को निरीक्षण किया गया. करीब दो घंटों तक चले निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना सिरिस्ता से संबंधित सभी संचिकाओं का बारी बारी से निरीक्षण किया. इस क्रम में कई संचिका का अधूरी मिलने पर एसपी ने जिसे अद्यतन करने का निर्देश दिया. मौके पर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में घटित आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए एसपी ने मामले में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थानाध्यक्ष एवं एसआई के साथ बैठक भी किया और पुलिस मुख्यालय से मिले अद्यतन निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया. वहीं नियमित गश्ती करने का निर्देश देते हुए एसपी ने थाना प्रभारी शिव कुमार यादव को नियमित रूप से थाना कर्मियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रिवेंटिंग पुलिसिंग सिस्टम्स को अक्षरशः पालन करने का निर्देश देते हुए एसपी ने पीपुल्स फ्रेन्डली पुलिसिंग पर बल दिया.
मौके पर एसआई महानंद चौधरी, जयप्रकाश सिंह, चित्तरंजन पंकज कुमार, एएसआई शैलेश कुमार एवं कई अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.