जनता के बीच नहीं रहने वाले जनप्रतिनिधियों को विरोध का सामना करना ही पड़ेगा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के परबत्ता पंचायत के वार्ड नम्बर 12 के इंदिरा नगर रूपोहली में बीआरसी भवन से पीडब्ल्यूडी सड़क तक मिट्टी भराई, ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई कार्य का शिलान्यास गुरूवार को स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा किया गया. बताया जाता है कि उक्त सड़क निर्माण में 9 लाख की राशि खर्च होगी.
मौके पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वे जनता के बीच सुख दुख में उपस्थित रहते हैं और उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता रहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो जनप्रतिनिधि जनता के बीच नहीं रहेंगे उन्हें तो विरोध का सामना करना ही पड़ेगा. वहीं विधायक ने कहा कि चुनाव के समय में उन्होंने लोगों से वादा किया था, वह छः माह में पूरा कर दिया गया है और यह सभी काम कुछ दिनों में दिखने लगेगा. इस क्रम में परबत्ता अंचल के सौढ़ उत्तरी में 500 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की स्थापना होगी. जिसकी प्रक्रिया चल रही है. जबकि परबत्ता अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लगेंगे. उधर टोपोलेंड का मुद्दा भी विधानसभा में उठाया गया था. जिसरो लेकर कमिटी का गठन किया गया है और इस समस्या का भी जल्द ही हल निकल आयेगा.
विधायक ने परबत्ता आवास पर जनता की फरियाद भी सुनी तथा सम्बंधित अधिकारियों को फोन करके मामला के निष्पादन करने की बात कहीं. विधायक ने परबत्ता प्रखंड के भरसो पंचायत के सलारपुर व भरसो और खजरैठा पंचायत के सहरबन्ना, सुमेरी टोल अकाहा, लक्ष्मीपुर, मथुरापुर, भरतखंड आदि गांवों का दौरा भी किया और जनता के समस्याओं को सुनकर उसके समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, मणिभूषण राय, मुकेश पटेल, श्रीनिवास चौधरी, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष राहुल राज आदि उपस्थित थे.