Breaking News

खगड़िया : बीते दो माह में मास्क फाइन के तहत लोगों ने भर दी 8.85 लाख




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : आंकड़ा थोड़ा अचंभित करने वाला हैं. लेकिन यह ही सच्चाई है कि कोराना संक्रमण काल के बीेते दो माह में कई लोगों ने ना तो अपनी चिंता की व ना ही समाज का और ना तो कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के निर्देशों का ही पालन किया. इस बीच प्रशासनिक सख्ती के बीच मास्क नहीं लगाने के एवज में लोगों ने लाखों रूपये का जुर्माना भर दिया. जी हां… इस वर्ष 26 अप्रैल से 22 जून के बीच करीब दो माह में मास्क का प्रयोग नहीं करने पर लोगों से 8 लाख 85 हजार 5 सौ 50 रूपये की वसूली की गई है. जिसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र से 4 लाख 35 हजार 2 सौ एवं गोगरी अनुमंडल क्षेत्र से 4 लाख 50 हजार, 3 सौ 50 रूपये जुर्माना के तौर पर वसूली की गई है. 


इधर मंगलवार को मास्क फाइन के तहत सदर अनुमंडल के नगर थाना क्षेत्र से 700, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 600, चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र से 2550, गंगौर थाना क्षेत्र से 2000, अलौली से 7500, मोरकाही से 1500, चौथम से 4000 व मानसी थाना क्षेत्र से 3500 की राशि वसूल की गई है. इसी तरह गोगरी अनुमंडल के गोगरी थाना क्षेत्र से 2600, परबत्ता से 5450, पसराहा से 3500,महेशखुंट से 4000, बेलदौर से 3000, पौरा ओपी क्षेत्र से 2100, भरतखंड ओपी क्षेत्र से 2250 एवं मड़ैया ओपी क्षेत्र से 1750 रूपये जुर्माना के रूप में वसूली गई. कुल मिलाकर जिले में मंगलवार को मास्क फाइन के तहत 47 हजार रूपये की वसूली की गई.

इस दौरान मंगलवार को सदर अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 26 वाहन चालकों से भी 23 हजार 5 सौ की राशि जुर्माना के तौर पर वसूल किया गया है. जबकि गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 10 हजार 5 सौ रूपये जुर्माना के तौर पर वसूली गई है.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!