
पुलिस अवर निरीक्षक के लिए चयनित चार सिपाहियों को एसपी ने किया सम्मानित
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला पुलिस बल के चार सिपाहियों के बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयनित होने पर पुलिस अधिक्षक अमितेश कुमार के सम्मानित किया गया.
जिला पुलिस केन्द्र में आयोजित समारोह में एसपी ने सिपाही रामनरायण कुमार, श्रवण कुमार, रोमा कुमारी एवं अंजू कुमारी को उच्च पद पर चयनित होने पर उन्के उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पुलिस केन्द्र में मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार किया गया.