Breaking News

कई युवाओं ने ली जाप की सदस्यता,बोले नेता-जाति व धर्म की पार्टी छोड़ जुड़ रहे लोग

लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी (लो.) के कृष्णापुरी स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को पार्टी का एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह तथा संचालन जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार यादव ने किया.इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी चौथम के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष उत्तम कुमार के नेतृत्व में ब्रजेश कुमार, नीरज कुमार, अमरजीत कुमार, राहुल कुमार, ललन कुमार कुमार, प्रेमजीत कुमार, बालक कुमार ने युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के समक्ष जाप की सदस्यता स्वीकार किया.वहीं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार जैसी घटना आम बात हो गई है और अफसरशाह चरम पर है.दूसरी तरफ किसानों को मक्का का समर्थन मूल्य नहीं मिलने के कारण वे आत्महत्या करने के कगार पर पहुंच चुके हैं.जबकि सरकार सिर्फ घोषणा करके अपना पल्ला झाड़ ले रही है.वहीं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि छात्र,युवा,मजदूर व किसानों की आवाज सड़क से सदन तक पहुंचाने का काम देश का एकमात्र नेता सांसद पप्पू यादव के द्वारा ही किया जा रहा है.जो हर आपदा-विपदा के वक्त आमलोगों के साथ खड़े नजर आते हैं.साथ ही उन्होंने कहा कि शायद यही वजह रही है कि लोग जाति और धर्म पर आधारित पार्टी का साथ छोड़कर जन अधिकार पार्टी से जुड़ रहें हैं.जबकि वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू तथा जाप के जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार यादव ने कहा कि जिले में निजी अस्पताल व विद्यालय के संचालक द्वारा नंगा नृत्य किया जा रहा है और खुलेआम दलालों के द्वारा बहला-फुसलाकर लोगों का शोषण किया जा रहा है.विभाग के पदाधिकारियों के कुंभकर्णी नींद के कारण शिक्षा व चिकित्सा माफिया का मनोबल बढ़ता जा रहा है.मौके पर युवा शक्ति के जिला महासचिव मो.आलम राही, जाप के जिला महासचिव संजय सिंह,युवा परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विक्की आर्या,निर्मल कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.

यह भी पढेॉ : संजय बने संस्कार भारती के संयोजक,सुनील व पंकज को सह-संयोजक की जिम्मेदारी

Check Also

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: