Breaking News

श्रेयांसी ने कोविड थीम पर बनाई गई अपनी पेंटिंग डीएम को किया भेंट




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के एसएल डीएवी स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा श्रेयांशी कुमारी अपनी पेंटिंग को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में हैं. उन्होंने अपने पिता सी एम अग्रवाल के साथ गुरूवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को कोविड थीम पर बनी एक पेंटिंग भेंट किया. जिसकी डीएम ने काफी प्रशंसा की है. श्रेयांशी की पेंटिंग में कोविड संक्रमण के लक्षणों, इसके प्रसार को नियंत्रित करने के तरीके,  टीकाकरण, स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान एवं कोविड अनुरूप व्यवहार पर चित्रित है. 


जिलाधिकारी ने पेंटिंग की तारीफ करते हुए इसकी फ्रेमिंग कराने का निर्देश दिया है और उन्होंने श्रेयांशी के उज्जवल भविष्य की भी कामना की है. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी श्रेयांशी ने निर्वाचन के समय कुछ पेंटिंग जिलाधिकारी को भेंट की थी. जिसे फ्रेमिंग करा कर खगड़िया परिसदन में लगाया गया है. श्रेयांशी के पिता पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है और जनता महावीर चौक के निवासी हैं.

मौके पर श्रेयांशी ने अपने हाथों से निर्मित कलाकारी की हुई एक सुंदर बोतल भी जिलाधिकारी को भेंट किया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने भी श्रेयांशी को एक कॉफी मग उपहार के रूप में दिया. जिस पर श्रेयांशी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में कुछ और पेंटिंग भी उपहार में देने की इच्छा व्यक्त किया.

Check Also

मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने से स्कूल परिसर में हंगामा

मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने से स्कूल परिसर में हंगामा

error: Content is protected !!