लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार को बिहार को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर जुलूस निकाला गया.साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला फूंका गया.इस क्रम में राजद कार्यकर्ताओं का जत्था महात्मा गांधी मार्ग से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए राजेन्द्र चौक पहुंचा.जहां सीएम व डिप्टी सीएम का पुतला दहन किया गया.इस दौरान सरकार के विरोध में एवं मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई.मौके पर एक सभा का भी आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता राजद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रंजन कुमार पप्पू ने किया वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में बारिश नहीं होने से सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.किसानों के सामने भुखमरी की समस्या आ खड़ी हुई है.लेकिन सरकार का रवैया ऐसे गंभीर मामले पर उदासीन रहा है.साथ ही उन्होंने बिहार को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग रखी.मौके पर राजद के सदर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद यादव,मौसम कुमार गोलू,तूफानी यादव,विभूति कुमार,मोहम्मद जुल्फकार अली,राकेश कुमार,रामानंद सिंह सहित राजद के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढें : शहर सुरक्षा योजना के तहत शेष बचे तटबंध निर्माण को लेकर मंत्री से मिले सदर विधायक