Breaking News

मैट्रिक टॉपर को ऑफर, क्लासेज से लेकर ऱहना-खाना सब फ्री




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान और राज्य में नौवें स्थान पर रही मानसी मटिहानी की आरुषि नंदन और जिले में दूसरे स्थान और राज्य में दसवें स्थान पर रहे महेशखूंट बन्नी के सुंदरम कुमार को कोशी साइंस क्लासेज के सीएमडी मनीष कुमार सिंह और मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योतिष कुमार ने उनके घर पर जाकर सम्मानित किया है. वहीं दोनों टॉपरों को मिठाई खिलाई गई और उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी गई.





साथ ही दोनों ही स्टूडेन्ट्स को 11वीं से 12वीं तक  2 वर्षों के लिए कोशी साइंस क्लासेज की तरफ से ऑफर भी दिया गया. वहीं संस्थान के सीएमडी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि यदि दोनों स्टूडेन्ट्स साइंस क्लासेज में नामांकन कराते हैं तो उनका 11वीं और 12वीं का ट्यूशन फी शत-प्रतिशत माफ किया जाएगा. साथ ही उनके भोजन और आवासन की व्यवस्था भी संस्थान के छात्रावास में मुफ्त किया जाएगा.

Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!