Breaking News

चक्का जाम : इंजन पर चढ़ प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन की रफ्तार




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कृषि के तीनों कानून को वापस लेने तथा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी मान्यता देने जैसे मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर गुरूवार को खगड़िया जंक्शन पर ट्रेन का चक्का जाम कर केंद्र सरकार का विरोध किया गया. जिसका नेतृत्व किसान संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक प्रभा शंकर सिंह ने किया.

इसके पूर्व आंदोलनकारियों का जत्था शहर के योगीन्द्र भवन से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए खगड़िया जंक्शन पहुंचा और फिर ट्रेन को रोक दिया गया. इस दौरान आंदोलनकारी किसानों की मांगे पूरी करो, तीनों काला कृषि कानून वापस लो, एमएसपी को कानूनी मान्यता देनी होगी जैसे नारे लगाते रहे. 


मौके पर संघर्ष समन्वय समिति के संरक्षक विजय सिंह, किसान महासभा के नेता अभय वर्मा, किसान सभा नेता हरे राम चौधरी, सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह, सीपीआईएम के जिला मंत्री संजय कुमार, भाकपा माले लिबरेशन के जिला सचिव अरुण दास, भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, एसयूसीआई(सी) नेता जितेंद्र कुमार, एनसीपी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष कुमार भानूप्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, राजद के जिला अध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू, सीपीआई नेता पुनीत मुखिया, कैलाश पासवान, चंद्र बोस, किसान मजदूर नेता धर्मेद्र कुमार, सीपीएम नेता सुरेंद्र महतो आदि उपस्थित थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!