Breaking News

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्धाटन के मौके पर बोले जदयू नेता-खेल अनुशासित बनाता है

लाइव खगड़िया : स्थानीय कोशी कॉलेज के मैदान में आजाद युवा क्लब एंड ट्रेनिंग सेंटर के तत्वाधान मे शुक्रवार को ओपेन एथलेटिक्स इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसका उद्धाटन जनता दल(यू) के जिला महासचिव बबलू मण्डल तथा जदयू उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने संयुक्त रूप से किया.वहीं दोनों नेताओं ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया.मौके परअपने-अपने संबोधन उन्होंने खेल के साथ एथलेटिक्स की महत्वत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन की डोर में बंधे रहने की सीख देता है.जिससे जिन्दगी में अनुशासित आती है.साथ ही उन्होंने एथलेटिक्स के क्षेत्र में युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है.बस जरूरत है उसे उचित मार्गदर्शन मिले.वहीं अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.मौके पर प्रो. राजकुमार सिंह,परमानन्द चौधरी,सेवा निवृत्त कर्नल महेश बाबू,प्रशिक्षक सौरव सुमन,रणधीर कुमार,कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे.

इसे भी पढें : टैंकलॉरी ने लिया बाइक को चपेट में,दो की मौत,NH 31 पर रफ्तार का कहर जारी

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!