Breaking News

पंचायत चुनाव को लेकर पदाधिकारियों ने किया मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : चुनाव आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ससमय संपन्न कराने को लेकर पदाधिकारी व कर्मी जोर शोर से जुट गए हैं. शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल एवं परबत्ता के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि शंकर कुमार ने एक दर्जन से अधिक पंचायतों में जाकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया.

बूथ पर पहुंचकर पदाधिकारी ने भवन की स्थिति, रैंप, पानी, बिजली एवं शौचालय का जायजा लिया. साथ ही आसपास के लोकेशन का भी मुआयना किया गया. इस दौरान आसपास के लोगों से बात भी की गई. 


दूसरी तरफ प्रशासनिक पदाधिकारियों के हलचल के  साथ ही पंचायतों में भी जनप्रतिनिधि भी चुनावी मोड में आ गए हैं. चौक-चौराहों एवं अन्य जगहों पर पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट देखी जा रही है और अधिकतर जगहों पर चुनावी चर्चाओं के बीच वर्तमान जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोगों में जहां गुस्सा है, तो वहीं जनप्रतिनिधि भी इस गुस्से को भांपते हुए आमजन के बीच अपना पैठ बनाते हुए दिख रहे हैं.


Check Also

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

error: Content is protected !!