Breaking News

26 जनवरी को डीडी बिहार पर लाइव प्रस्तुति देंगे खगड़िया के आदर्श




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को डीडी बिहार चैनल पर जिले के आदर्श की लाइव प्रस्तुति होगी. जिसकी तैयारियों को लेकर गुरूवार को पटना में उनका रिकार्डिंग हुआ.

उल्लेखनीय है कि इंडियन आइडल सीजन 12 (2020) के तीसरे राउंड के लिए आदर्श को चुना गया था. मुम्बई में आदर्श  का अॉडिसन भी हुआ था, लेकिन जज राउंड तक वे नही पहुंच सके. 


इसके पूर्व वर्ष 2013 में कोलकाता में आयोजित सोनी टीवी के इंडियन आइडल जूनियर के चयन प्रक्रिया में वे प्रतिभागी रह चुके हैं. हलांकि उस वक्त भी उनका इंडियन आइडल जूनियर के लिए चयन नहीं हो सका था. लेकिन उनकी आवाज से जज इतने प्रभावित हुए कि उनकी कला को तराशने का फैसला लिया गया और उन्हें स्कोलरशिप देने की अनुशंसा की गई.

जिसके उपरांत कोलकाता के इंयियन आइडल एकेडमी में उनका दाखिला हुआ. जहां वे सिंगर दीप चक्रवर्ती से आज भी गायन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

Check Also

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

error: Content is protected !!