Breaking News

जनता का प्यार व विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा : डॉ संजीव कुमार




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव के शिरोमणि टोला स्थित दुर्गा मंदिर व श्रीरामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में नवनिर्वाचित विधायक डॉ संजीव कुमार का भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जैसे ही विधायक का आगमन हुआ वैसे ही विधायक डॉ संजीव जिंदाबाद के नारे लगने लगे. वहीं गायक प्रतीक कुमार, चंदन कुमार ने स्वागत गान से सभी का मन मोह लिया. इस दौरान तबले पर कन्हैया कुमार उनका साथ दे रहे थे.

मौके पर संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जनता के प्यार और विश्वास को कभी नहीं टूटने देगें और जनता की सहयोग से ही समाज में भाईचारा लाकर पूरे विधानसभा में विकास को नई गति दी जाएगी. 


कार्यक्रम में मंच का संचालन भाजपा नेता मिथिलेश कुमार ने किया. वहीं गोगरी के स्वर्ण व्यवसायी आलोक गुप्ता ने डॉ संजीव कुमार को  साईं बाबा की प्रतिमा भेंट किया. जबकि पंचायत के मुखिया राजेंद्र भगत, भूतपूर्व सरपंच वीरेंद्र चौधरी, दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष डॉ कपिल देव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि शंकर सिंह, सज्जन कुमार, पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह, गगन कुमार सिंह पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार रमन, डॉक्टर मिंटू कुमार, सरपंच उमेश सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलेश , माधवपुर पंचायत के मुखिया जनार्दन सिंह, तेमथा करारी पंचायत के पूर्व मुखिया पवन कुमार चौधरी , रविंद्र झा, कबेला मुखिया बालकृष्ण शर्मा ,बंटू सिंह, लाल रतन आदि ने बुके देकर विधायक को सम्मानित किया.

दूसरी तरफ विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा स्वर्गीय संतोषी प्रसाद सिंह की 36वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संतोषी मेमोरियल  क्लब के द्वारा श्री कृष्ण सिंह इंटर विद्यालय के मैदान में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया गया. उल्लेखनीय है कि बैसा, कटघरा ,खजरैठा, चकप्रयाग आदि गांव मे भी विधायक का नागरिक अभिनंदन खास अंदाज मे किया गया था.

Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!