Breaking News

विषमता मिटाने व लोकतंत्र बचाने के लिए HPPD की मजबूती जरूरी : शास्त्री




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शहर से सटे आर एम कंपाउंड में शनिवार को हिन्दुस्तान पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक का तृतीया स्थापना दिवस और पार्टी संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवा निवृत ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह यादव निराला का जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर शम्भु पासवान के द्वारा राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता, समता और बन्धुत्व के आधार पर अधिष्ठित सामाजिक जीवन ही वास्तव में लोकतंत्र है. स्वतंत्रता तो हमें मिली, किन्तु भारत में  समता तथा बन्धुत्व जैसे पवित्र भावना व रिश्ता का घोर अभाव है और यहां के सामाजिक और आर्थिक जीवन में विषमता का बोलबाला है. इसी विषमता को मिटाने के संकल्प के साथ हिन्दुस्तान की खोई हुई प्रतिष्ठा तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़िकरण के लिए हिन्दुस्तान पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक की स्थापना सेवा निवृत ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह यादव निराला के द्वारा 02 जनवरी 2019 में किया गया है.

साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी की जिलाध्यक्ष कंचन माला कुमारी यादव के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करना होगा, तभी पार्टी देश के सर्वमान्य पार्टी बनकर उभर सकेगी. 


मौके पर हिन्दुस्तान पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक के जिला संरक्षक राजकिशोर प्रसाद यादव एवं उपाध्यक्ष सुलेखा कुमारी शर्मा ने भी संगठन की मजबूती पर बल दिया.

इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव बीरबल कुमार, बेगूसराय जिला संगठन सचिव विक्रम कुमार यादव, ईशा देवी, सविता देवी, कुमारी कृति, पूजा कुमारी, अभिताव कुमार अमित, जिला सह सचिव निलेश कुमार यादव,  पंकज यादव, रवि कुमार पासवान, अंकेश कुमार, सूर्यवंश कुमार, पिन्टू कुमार सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!