लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव सतखुट्टी निवासी सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शशि भूषण प्रसाद सिंह का निधन मुम्बई के एक निजी अस्पताल में हो गया. डॉ शशिभूषण सिंह बारह वर्षों से अधिक समय तक परबत्ता अस्पताल में कार्यरत होकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा कुछ वर्षों पूर्व ही वे सेवानिवृत्त हुए थे. जिसके बाद वे परबत्ता- करना में नर्सिंग होम खोलकर लोगों के स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर करने लगे.
बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व से उनका मुम्बई में इलाज चल रहा था. उनके निधन से इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह मिलनसार स्वभाव के थे और सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे. उनके निधन पर पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह, विधायक डॉ संजीव कुमार , परबत्ता अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ पटवर्धन झा, डॉ सुशील कुमार मिश्र, पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलैन्द्र कुमार शैलेश, पुनिता सिंह, पंकज कुमार राय, डॉ अविनाश कुमार, डॉ पुष्पा कुमारी, अखिलेश्वर दास, रविन्द्र ठाकुर, नटवर सिंह, माधवपुर पंचायत के मुखिया जनार्दन सिंह, पूर्व मुखिया पवन कुमार चौधरी, रविशंकर चौधरी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.
