लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर पीएचसी में परिवार नियोजन का ऑपरेशन करवाने वाली एक महिला की गुरूवार देर रात मौत हो जाने से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने शुक्रवार को पीएचसी के सामने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. जिससे बेलदौर – पनसलवा सड़क पर लगऊग तीन घंटे तक आवाजाही ठप रहा. आक्रोशित अस्पताल प्रबंधन एवं सीओ व बीडीओ के द्वारा मुवावजा दिए जाने के आश्वासन पर शांत हुए और शव को वहां से ले जाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार पचौत पंचायत के वार्ड नंबर 11 के माणिक चौधरी की 32 वर्षीय पुत्री सह अखिलेश चौधरी के पत्नी नविता देवी को गुरुवार को बंध्याकरण के लिए पीएचसी में भर्त्ती करवाया गया था. बताया जाता है उसका ऑपरेशन अपराह्न करीब चार बजे किया गया एवं उसने रात ग्यारह बजे के करीब दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद पीएचसी कर्मी ने महिला के साथ आए एक महिला सहयोगी के साथ एंबुलेंस से उसे रात में ही उसके घर पर भेज दिया. ग्रामीणों को शुक्रवार की सुबह जैसे ही जानकारी मिली कि उनका आक्रोश भड़क उठा और शव को बेलदौर में पीएचसी के सामने रखकर मुवावजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
