लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बुधवार को पोस्टर का विमोचन स्थानीय कोशी कॉलेज के प्रांगण में किया गया. मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कुमार शानू, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजू पासवान, जिला कार्यसमिति के सदस्य नीतीश पासवान उपस्थित थे.
वहीं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला संयोजक कुमार शानू ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में हो रहा है, जहां देश के सभी प्रमुख कार्यकर्ता विद्यार्थी परिषद के कार्य एवं आने वाले चुनौतियों के बारे में विमर्श करेंगे. वहीं राजू पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर के संघ भूमि में 25 व 26 दिसंबर को होने जा रहा है. जिसमें देश के सभी प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे.
मौके पर नीतीश पासवान ने बताया कि इस वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्चुअल माध्यम से अपने 6 हजार से भी अधिक इकाइयों में राष्ट्रीय अधिवेशन का लाइव प्रसारण करेगा. इस क्रम में खगड़िया विद्यार्थी परिषद भी अपने इकाई में इसका लाइव प्रसारण करने के लिए कार्यक्रम का स्वरूप तैयार किया है. साथ ही बताया गया कि राष्ट्रीय अधिवेशन के कार्यक्रम निमित्त जिला के कार्यक्रम प्रमुख के रूप में नीतीश पासवान को नियुक्त किया गया. जबकि कार्यक्रम प्रमुख के रूप में कृष्णकांत पोद्दार को नियुक्त किया गया. वहीं जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय अधिवेशन का लाइव प्रसारण जिला के मुख्यालय केंद्र पर किया जाएगा. इसके अलावा मानसी एवं परबत्ता इकाई का भी चयन किया गया है. पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.