Breaking News

त्यागी की अनोखी पहल,गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के मद्देनजर चलाया जागरूकता अभियान

लाइव खगड़िया : युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में सोमवार को सोनवर्षा से सतीश नगर बीएन बांध पर चल रहे पक्की सड़क के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के मद्देनजर जागरूकता रैली निकाली गई.इस क्रम में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के साथ-साथ बलतारा,पौरा व मैरा पंचायत के ग्रामीणों ने सोनवर्षा एनएच 107 से मोटरसाईकिल जुलूस निकला.जुलूस में शामिल लोगों ने भ्रमण के दौरान जगह-जगह रुककर आमलोगों को पक्की सड़क निर्माण की विभाग द्वारा प्रस्तावित गुणवत्तापूर्ण निर्माण के बारे में बताया.इसी क्रम में जुलूस के दुखहरण बाबा स्थान बलतारा पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया.वहीं एक सभा का भी आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश कुमार यादव एवं संचालन समाजिक कार्यकर्त्ता मिथलेश सिंह ने किया.मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि आपलोग यह जान लें कि निर्माण हो रहा पक्की सड़क आपसबों का है और आपका सहयोग व निर्माण कार्य पर आपकी नजर से ही गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण संभव होगा.साथ ही उन्होंने कहा कि यह योजना भले ही बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा प्रस्तावित हो लेकिन इसके पूर्व आपसबों के संघर्ष का भी यह एक प्रतिफल है.वहीं उन्होंने निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान दोयम दर्जे के निर्माण पर एजेंसी के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आज की तारीख में बिहार में हो रहे सड़क निर्माण कार्य में सबसे अधिक स्टीमेट इसी बीएन बांध का है.जहां एक किलोमीटर निर्माण हेतू लगभग दो करोड़ रुपया की राशि प्रस्तावित है.निश्चित रूप से यह राशि काफी है लेकिन इसके लिए निर्माण एजेंसी को भी स्टीमेट के अनुसार कार्य पूरा करना होगा.यदि निर्माण एजेंसी उचित मेटेरियल के साथ-साथ सही समय पर पानी और रोलिंग करती है तो इस क्षेत्र के ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिले,ग्रामीणों को इस बात का ध्यान रखना होगा.लेकिन यदि निर्माण एजेंसी आम ग्रामीणों को दिग्भ्रमित करने का काम करती है तो ग्रामीणों को अपनी आवाज भी बुलंद करने को तैयार रहना होगा.मौके पर उन्होंने निर्माण एजेंसी द्वारा रात्रि में मेटेरियल डालने पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि आखिर ऐसी कौन सी समस्या है कि एजेंसी को दिन में मेटेरियल बिछाने का काम नहीं करती है.साथ ही उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान स्थल पर नजर बनाये रखें.वहीं अपने संबोधन में रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू ने कहा कि निर्माण एजेंसी के किसी धमकी से न डरें.यदि गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए राजनितिक व समाजिक कार्यकर्त्ता को जेल भी जाना पडगा़े तो हमसभी तैयार हैं.जबकि जाप के प्रदेश सचिव सुधांशु यादव ने कहा कि हमें अपने अधिकार को समझना हागा और उसे प्राप्त करने लिए संघर्षरत रहना होगा.जागरूकता अभियान के क्रम में जगह-जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन करते हुए जुलूस कन्हौली, झाझा, फुलवरिया, लौंगा होते हुए पौरा शिव मंदिर तक पहूंचा.जहां समापन समारोह में संबोधन करते हुए युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, चंदेश्वरी पहलवान, देवराज कुमार, सुमित कुमार, दिवाकर यादव, रंजीत यादव, रामबहादुर दास, रुपेश सिंह,परशुराम यादव, फूलो यादव, इंकू कुमार, रजनीश कुमार,अभिमन्यु कुमार,मोहन कुमार, संजीत कुमार,दीपक सिंह, पवन सिंह,वीरु सिंह आदि ने संकल्प लिया कि जिस प्रकार सड़क निर्माण के लिए इस क्षेत्र के लोगों ने जान की बाजी लगा दी थी उसी प्रकार गुणवत्तापूर्ण सड़क के निर्माण के हम हर संघर्ष को तैयार है.

इसे भी पढें : कर्तव्य के प्रति लापरवाह रहे तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया संस्पेंड

Check Also

चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 10 लाख नगदी जब्त

चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 10 लाख नगदी जब्त

error: Content is protected !!