Breaking News

लापता युवक का शव मधेपुरा जिले में एक पुलिया के पास से बरामद




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव निवासी उमेश मंडल के 25 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार का शव उनके घर से लगभग दो किलोमीटर पूर्व मधेपूरा जिला के बसनवाड़ा पंचायत के भखना बासा स्कूल के उत्तर स्थित पुलिया के निकट से बरामद किया गया है. बताया जाता है कि युवक रविवार की रात से गायब हो गया था. सोमवार की सुबह मृतक के परिजनों को यह खबर मिली कि सुमित के शव को भखना बासा पुलिया के समीप देखा गया है. लोगों की सूचना पर जब परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो सुमित के लाश की पहचान की गई. परिजनों ने मामले की सूचना आलमनगर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मधेपूरा सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि सुमित के शरीर पर मारपीट के कई जख्म हैं.




परिजनों के मुताबिक सुमित अपने घर से रविवार के 9 बजे रात से ही गायब था. मृतक के परिजनों ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया है कि खाना खाकर गांव में सड़क पर लहटने निकले सुमित को बदमाशों ने अपने कब्जे में लेने के बाद उन्हें दूर ले जाकर उनके साथ मारपीट की गई है और साथ ही उसकी हत्या के बाद शव को पुलिया के समीप फेंक दिया गया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Check Also

मिट्टी का धंसना गिरने से महिला की मौत, दो घायल

मिट्टी का धंसना गिरने से महिला की मौत, दो घायल

error: Content is protected !!