Breaking News

बदमाशों ने दो को मारी गोली, एक की मौत और दूसरा जख्मी




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : गुरुवार की देर रात बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. घटना जिले के परबत्ता थानाक्षेत्र के तेमथा करारी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 के शर्मा टोला का बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों की गोली का शिकार बने जगदीश शर्मा के पुत्र नकुल शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है. जबकि गोली लगने से मृत्युंजय कुमार जख्मी हो गए हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही घायल मृत्युंजय कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. 

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. परबत्ता के थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया है कि पीड़ित परिवार के सदस्यों एवं गोली लगने से जख्मी हुए धनंजय कुमार से पूछताछ के आधार पर अपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी तलाश जारी है और जल्द ही घटना में शामिल सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बताया जाता है कि मृतक नकुल शर्मा राजमिस्त्री का काम करता था और लॉकडाउन में वे परदेस से अपने गांव लौटा था. घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों की चित्कार गूंज उठी. पति के हत्या की खबर सुनकर पत्नी पूनम देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें आनन फानन मे परबत्ता के प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Check Also

अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में पांच घायल

अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में पांच घायल

error: Content is protected !!