लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के बेलदौर प्रखंड के इतमादि पंचायत के बारुण में कोसी नदी से हो रहे कटाव का रविवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार एवं उपविकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा निरीक्षण किा गया. निरीक्षण के दौरान बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल 2 के कनीय अभियंता को कटाव स्थल पर जल स्तर में कमी आने पर शीघ्र बाढ़ निरोधी कार्य चलाये जाने का निर्देश दिया गया. ताकि कटाव से बचाव किया जा सके.
जिलाधिकारी ने मतदाता सूची में पंजीकरण को लेकर इतमादी के लोगों को आवश्यक जानकारी दी. साथ ही मतदान केंद्र पर इस बार की व्यवस्थाओं का उल्लेख करते उन्होंने मतदान के दिन बूथ पर जा कर मतदान करने की अपील भी किया. जिलाधिकारी के द्वारा ग्रामीणों से मास्क पहने व सामाजिक दूरी का पालन करने का भी अनुरोध किया गया.